केंद्र की सर्वे रिपोर्ट में हेम चंद्र आर्य का नाम सबसे ऊपर, भाजपा केंद्र संगठन के महामंत्री बी संतोष ने दी जानकारी

नैनीताल। 2027 में नैनीताल विधानसभा 58 सीट के प्रत्याशी बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमचंद्र आर्य मैदान पर उतर सकते हैं। संगठन महामंत्री संतोष कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे प्रत्याशी की खोज कर रही है जो पार्टी को मजबूत करें और 2027 में नैनीताल विधानसभा सीट से भाजपा को जीत दिलाए। उन्होंने कहा कि जिसकी जनता पर अच्छी पकड़ हो उसे ही 2027 में नैनीताल का विधायक का टिकट दिया जाएगा। संतोष कुमार ने नैनीताल विधानसभा सीट की तीन सर्वे हो चुकी है जिसमें नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमचंद्र का नाम टॉप पर चल रहा है,उन्होंने बताया कि हेम की जनता पर अच्छी पकड़ है। बी संतोष ने कहा कि हेम की पकड़ जनता के बीच बहुत अच्छी है,बाकी इलेक्शन कमीशन टिकट का निर्णय करेगा वही हेमचंद्र आर्य की बात करें उन्हें राजनीति का 35 साल का अनुभव है और वह लोगों की दुख सुख में उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं। जिसके चलते जनता में हेम आर्य की अच्छी पकड़ है। वही जनता भी 2027 में हेम चंद्र आर्य को नैनीताल का विधायक देखना चाहती है। आपको बतादे कि हेम भाजपा के एक सच्चे सिपाही है। अगर भाजपा नैनीताल विधानसभा 58 से हेम को टिकट देती है तो नैनीताल जिले में भाजपा की जीत सुनिश्चित है क्योंकि भाजपा के पास अभी कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसकी जनता में इतनी अच्छी पकड़ हो।

Advertisement