छावनी प्रशासन एवं छावनी बाज़ार की ओर से मृतक के परिजनों को 85,000/- की मदद की
नैनीताल l 20 अगस्त 2025 को नैनीताल–भवाली मोटर मार्ग पर घटित सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय रमेश चन्द्र आर्या के असामयिक निधन की दुखद घटना के उपरांत, नैनीताल छावनी प्रशासन एवं छावनी बाज़ार की ओर से दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस क्रम में 25 सितम्बर 2025 को स्वर्गीय श्री आर्या की धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी आर्या को आर्थिक सहायता स्वरूप रुपये 85,000/- की नगद धनराशि प्रदान की गई। यह सहायता छावनी के सभासद बहादुर सिंह रौतेला, कर्मचारी मिस अपेक्षा बिष्ट , अजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, दीप चंद्र पाठक एवं पान सिंह द्वारा ससम्मान प्रदान की गई। नैनीताल छावनी प्रशासन ने स्वर्गीय श्री आर्या के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए यह आशा प्रकट की कि यह सहयोग परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करेगा।
Advertisement