फायरिंग की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, कोतवाली रामनगर पुलिस ने पुलिस एक्ट में किया चालान

नैनीताल l 2 दिसंबर को समय करीब 11:00 बजे शिकायतकर्ता आरिफ पुत्र मोहम्मद रमजानी निवासी गूलरघट्टी, रामनगर जिला नैनीताल ने कोतवाली रामनगर में *टीपी नगर क्षेत्र में अब्दुल सालिम व उसके साथियों द्वारा फायरिंग करने के संबंध में सूचना दी गई। मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच प्रारंभ की गई तथा आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किए गए तो फायरिंग जैसी किसी घटना का होना प्रकाश में नहीं आया। प्रारंभिक जांच/ पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता द्वारा अब्दुल सालिम को डंपर के टायर बेचे गए थे, जिनको एक्सचेंज करने तथा उसके टैक्स को आरटीओ ऑफिस रामनगर में अपडेट कराने को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। बदले की भावना से शिकायतकर्ता आरिफ उपरोक्त द्वारा पुलिस को फायरिंग की झूठी दी गई। जिस कारण पुलिस पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता आरिफ के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad