सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार पुलिस नदारद
नैनीताल होली के अवकाश के चलते नगर में सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है।जिसके चलते नगर के सभी होटल पैक हो चुके हैं। नगर के सभी पार्किंग पर्यटक वाहनों से पैक हो गए हैं। जिसके बाद पर्यटकों ने वाहनों को माल रोड तल्लीताल, मल्लीताल आदि मार्गो पर खड़ा कर रखा है। नगर से पुलिस नदारद है तल्लीताल बस स्टेशन पर सैलानियों ने अपने वाहन खड़े कर रखे हैं।होली के अवकाश के बाद अचानक यहां सैलानियों का आना शुरू हो गया था, जिसके चलते नगर में पिछले 3 दिनों से काफी भीड़ भाड़ है। जगह जगह पर पर्यटक वाहन खड़े रहने से नगर में जाम की स्थिति बनी हुई है सैलानियों ने नौकायन के साथ-साथ आसपास के पर्यटक स्थलों की भी शहर की पर्यटन से जुड़े व्यवसाय काफ़ी व्यस्त नजर आ रहे हैं।कई होटल संचालक को ने होटलों का किराया दोगुना कर दिया जिसके चलते पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है।इतना ही नहीं टैक्सी चालक भी सैलानियों से मनाना किराया वसूल रहे हैं। शनिवार की साय: तल्लीतल बस स्टेशन के आस पास सैलानियों के वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े हैं, जिसके चलते नगर में जाम लग रहा है। तल्लीताल की पुलिस चौकी भी बंद पड़ी थी, तथा वहां पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था।