बधाई मांगने वाले पर लगाया ठगी व धमकाने का आरोप

नैनीताल। नैनीताल में अब मल्लीताल क्षेत्र के लोगों ने बधाई मांगने वाले व्यक्ति पर ठगी व धमकाने का आरोप लगाया है। कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बधाई मांगने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बतादें कि नैनीताल में इन दिनों शहर के कई लोग बधाई मांगने वालों पर ठगी का आरोप लगा रहे हैं। पहले बीते 22 मार्च को एक व्यवसाई ने मल्लीताल निवासी बधाई मांगने वाले के खिलाफ शिकायत कर ठगी का आरोप लगाया ‌था। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद मल्लीताल मेलरोज क्षेत्र निवासी शिव नन्दन मलहोत्रा ने भी बधाई मांगने वाले व्यक्ति पर ठगी व धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कारवाई की मांग की है। उसने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि कुछ समय पूर्व किन्नर समुदाय के मुखिया मल्लीताल निवासी उसके घर पर सुबह आकर उसके परिवार में किसी की मृत्यु होने की बात कहकर सात हजार रूपये उधार के तौर पर ले गया। लेकिन अखवार में खबर पढ़कर पता चला कि उक्त व्यक्ति कई लोगो से ठगी कर चुका है। जिसके बाद उसको भी ठगी का अहसास हुआ। उसने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कारवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में इन्वेस्टिचर समारोह का भव्य आयोजन 33 छात्र प्रतिनिधियों को सौंपे गए दायित्व

एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद कारवाई की जाएगी।

Advertisement