कृष्णापुर क्षेत्र में गिरे बारिश के दौरान गिरे बड़े-बड़े पत्थर

Advertisement

नैनीताल l सरोवर नगरी में बीती रात्रि से लगातार बारिश हो रही है l बारिश के दौरान अनेक स्थानों पर पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं l नगर के कृष्णापुर क्षेत्र में बारिश से बड़े पत्थर गिरने से क्षेत्र में खतरा उत्पन्न हो गया है l इसके अलावा हल्द्वानी तथा भवानी मार्ग मैं भी जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं l नैनी झील में भी बारिश के दौरान कूड़ा झील में आ गया है l बीती रात्रि से नगर मैं लगातार बारिश हो रही है l वहीं दूसरी ओर बारिश से मेट्रोपोल के पास पेड़ कि टहनी सडक पर आने व खुटानी सडक मार्ग मे पेड़ गिरने कि सूचना मिलने के बाद फायर यूनिट नैनीताल व फायर यूनिट भीमताल घटना स्थल पर जाकर पेड़ को कटवाया | फायर यूनिटो द्वारा वुडन कटर कि सहायता से पेड़ के छोटे छोटे टुकड़े व टहनी काटकर मार्ग सुचारु किया गया व जान माल का कोई नुकशान नहीं हुआ |

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश की यात्रा में गए आठवें दल के यात्रियों ने नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए यात्रियों द्वारा नाभीढांग निगम परिसरमें पौधारोपण किया गया।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement