न्याय पंचायत ओखलढूँगा में ईश्वरी पार्वती संयुक्त ग्रामीण रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का समापन हुआ

नैनीताल l न्याय पंचायत ओखलढूँगा में ईश्वरी पार्वती संयुक्त ग्रामीण रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला का समापन हुआ । हेड़ाखान क्षेत्र के रोसिल गाँव की रामलीला में अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए भगवान राम का हर कर्म और आदर्श शिक्षा देते है कि उन्होंने किस प्रकार अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए अपने कर्तव्य को निभाया, डॉ. बिष्ट ने कहा समाज में व्याप्त बुराई ही रावण है जो मनुष्य अहम ईर्ष्या करता है वही रावण है इसका त्याग और प्रतिकार करना ही ईश्वर के बताये मार्ग पर चलना है, डॉ. बिष्ट ने ईश्वरी पार्वती परिवार के लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा चार नाली जमीन रामलीला कमेटी के नाम से दान में देकर पच्चीस किलोमीटर क्षेत्र की रामलीला का लगातार नो वर्षो से सफल का मंचन होने के साथ विवाह समारोह के साथ कई समाजिक कार्य संम्पन्न हो रहे है जो एक आदर्श गाँव की पहचान है। विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी ब्लॉक की पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम का पूरा जीवन प्रेरणादायी है उनका चरित्र ही उन्हें भगवान बनाता है जो सर्वज्ञ पूजनीय है इसलिए हर वर्ग को अच्छाई ग्रहण कर सत्य कर्म का पालन करना चाहिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह मैं अपने संबोधन में भगवान राम और उनके परिवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं में नशे के प्रति बढ़ आदतों का प्रतिकार करना चाहिए क्योंकि नशा ही सभ्य समाज का बांधक है नशा दिन प्रतिदिन मनुष्य जाति के लिए कलंक बनता जा रहा है युवा अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करते रहे प्रभु राम की कृपा उनके जीवन मार्ग में संजीवनी बन मार्ग दर्शन कर प्रगति के मार्ग में आगे ले जायेगी। रामलीला के मंचन को सफल बनाने में अध्यक्ष ललित मोहन जोशी,उपाध्यक्ष से लक्ष्मण सिंह,रमेश जोशी सचिव इंद्र सिंह मेहता, उप सचिव निखिल महतोलिया,नारायण दत्त, विपिन पलेड़िया, संयोजक नवीन पलेड़िया, के अलावा पंचायत सदस्य चिराग बोरा,ग्राम प्रधान संतोषी कोटलिया,ममता भनवाल, पंकज संभल नंदन सिंह संभल, महेंद्र संभल,का विशेष योगदान रहा, रामलीला में पूर्व प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह,धर्मेंद्र शर्मा,हरीश कुन्दन जीना,राजु पलेड़िया,धीरेंद्र जीना, दिग्विजय बिष्ट आदि लोग थे।

Advertisement