डीएसबी के छात्र तरुण पांडे को दीक्षांत समारोह मिलेगा में स्वर्ण पदक


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के एमएससी सांख्यिकी के छात्र रहे तरुण पाण्डे को आगामी 27 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक मिलेगा। मूल रूप से पिथौरागढ के ग्राम कुनलता (गणाई गंगोली) निवासी है। मेधावी विद्यार्थियों की सूची में तरुण पाण्डे का चयन कुलपति स्वर्ण पदक के लिए हुआ है। उन्होंने एमएससी की परीक्षा 83 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की है। तरुण के पिता मनोहर चंद्र पाण्डेय वन विभाग से सेवानिवृत्त है और माता लता पाण्डेय गृहिणी है। तरुण की प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से हुई है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा इंस्पायर छात्रवृत्ति के द्वारा पूर्ण की है। पिछले सत्र के दौरान वह केनफील्ड छात्रावास के चीफ प्रीफेक्ट भी रह चुके है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, विभाग के शिक्षक डॉ. स्पर्श भट्ट , केनफील्ड छात्रावास के अधीक्षकों व गुरुजनों को दिया है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement