घोड़ाखाल व सैनिक स्कूल बी टीम ने जीते मुकाबले

नैनीताल l मल्लीताल फील्ड में खेली जा रही ऐतिहासिक फोर नाइन चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने 4 – 0 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। पराजित राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत गोल करने में असफल रही। घोड़ाखाल ने मध्यांतर तक एक गोल किया, जबकि मध्यांतर बाद तीन गोल और किए। दूसरा मुकाबला सैनिक स्कूल बी व सरस्वती विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में सैनिक स्कूल बी ने 5 गोल से बढ़त बनाए हुए थी और दूसरे हॉफ में 7 गोल कर 12 – 0 से मुकाबला में जीत हासिल की । रेफरी बृजेश सिंह ,नकुल बिष्ट ,अपूर्व रहे। मंगलवा को नैंसी कॉन्वेंट व लेक्स इंटरनेशन भीमताल के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement