पर्यटन सीजन को लेकर जिलाधिकारी ने पर्यटन व्यवसायियों के साथ की बैठक
नैनीताल।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल क्लब में पुलिस अधिकारियों, होटल एसोसिएशन, टैक्सी चालक नाउ चालक सहित अन्य पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक ली।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शहर के पर्यटन कारोबारियों के साथ पर्यटन सीजन को लेकर बैठक ली साथी पुलिस कर्मियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
- बैठक में होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों की सुविधा व पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की कारोबारियों का कहना था कि पर्यटकों को एंट्री प्वाइंट से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाया जाए साथ ही उन्हें उनकी बुकिंग वाले होटलों तक भी छोड़ा जाए जिसके चलते पर्यटकों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
*व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति शाह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पंचायत व जू रोड की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है उसे तत्काल सही कराया जाए। डीएम ने पालिका अधिशासी अधिकारी को जल्द से जल्द रोड की मरम्मत का कार्य शुरू करने के दिशा निर्देश दिए हैं। - होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डीआईजी कुमाऊनी किसी भी सैलानियों को नैनीताल आने से ना रोकने की बात की थी लेकिन बीते सप्ताह सैकड़ों वाहनों को रोका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना बुकिंग किए आने वाले सैलानियों के वाहनों को तो रोक सकती है लेकिन उन्हें अन्य माध्यमों से नैनीताल भेजा जाए, साथ ही सीजन के दौरान शटल के संचालन के लिए टेंडर की भी मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आरटीओ से कहा कि सीजन के दौरान संचालन को लेकर टेंडर किया जाए, वही टैक्सी यूनियन ने टैक्सी संचालकों के लिए सम्मान लोडिंग अनलोडिंग के लिए मॉल रोड पर स्थान निर्धारित करने की भी मांग की
- शटल सेवा में अच्छे वाहनों का प्रयोग किया जाए और पर्यटकों के वाहनों की सुरक्षा का भी प्रबंध करने की भी मांग रखी।
वही मारुति शाह ने कहा कि जो रोड पर सड़क किनारे ठेले लगाने वालों की वजह से भी यातायात काफी प्रभावित होता है। टैक्सी वाले मॉल डोडिया दर्शन घर से सवारी भरते हैं जिससे भी यातायात प्रभावित हो रहा है जिस पर डीएम ने टैक्सी स्टैंड पर सवारी भरे जाने को लेकर सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात पर ध्यान दें कि बाहरी लोगों को शहर में कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।
सीओ संदीप नेगी ने डीएम से सीजन के दौरान 100 पीआरडी जवानों की भी मांग की है ।
बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट, डीएफओ, एसडीएम प्रतीक जैन, होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह , व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, टैक्सी यूनियन, नाव चालक घोड़ा चालक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे


