गेलेक्सी ब्लू डायमंड का ट्राफी पर कब्जा

नैनीताल:::: जिमखाना व डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह की स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 एवं 22 के अंतर्गत फाइनल मुकाबला गैलेक्सी ब्लू डायमंड व माउंट क्रिकेटर्स के बीच खेला गया।

बुधवार को खेले गए फाइनल मुलाबले में गैलेक्सी ब्लू डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसमे सतीश ने सर्वाधिक 54 व हर्षित ने 52 रनों का योगदान दिया। माउंट क्रिकेटर्स की ओर से शिब्बन और शोएब ने 33 मोहन और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। वही जवाब में माउंट क्रिकेटर 21.4 ओवर सभी विकेट खोकर केवल में 131 रन ही बना पाई। जिसमे तनवीर ने सर्वाधिक 81रनों व विवेक ने 11 रनों का योगदान दिया वही गैलेक्सी ब्लू डायमंड की ओर से शंकर और आदिल ने तीन -तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि विशाल ने दो अवनीश और अरुण ने एक-एक विकेट लिए। मैच के निर्णायक विनय चौधरी व मोहम्मद बिलाल स्कोरर धीरज पांडे जबकि संचालक नवीन पांडे प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज विशाल बिष्ट , गैलेक्सी ब्लू डायमंड के सतीश उपाध्याय को बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बैट्समैन के लिए हर्षित सिराला, बेस्ट बॉलर आदिल, विवेक माउंट क्रिकेटर के विवेक को मैन ऑफ द सीरीज, विशाल व सागर को हैट्रिक व अमित व सलमान को सेंचुरी के लिए प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिए गए।

Advertisement
Advertisement