वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर के शोध छात्र गौरव प्रसाद सती ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है

नैनीताल l वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर के शोध छात्र गौरव प्रसाद सती ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरव ने इससे पहले यू सेट की परीक्षा में भी सफलता हासिल की है । गौरव सती प्रॉफ ललित तिवारी तथा यू सेक देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में पी एच डी कर रहे हैं। गौरव ने एम एस सी गोपेश्वर महाविद्यालय से पूर्ण किया।उनकी सफलता पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रूफ संजय पंत कूटा की तरफ से डॉ ललित तिवारी ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक कुमार महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Advertisement