गांधी की मूर्ती हटाने पर कांग्रेसी आए आगे, कहा नहीं हटने देंगे गांधी की मूर्ति, निर्माण कार्य तोड़ा

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल चौराहे से गांधी की मूर्ती हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध तेज कर दिया। कांग्रेसी नेताओं ने लोनिवि की ओर से गांधी मूर्ती के समीप किये जा रहे निर्माण कार्य को तोड़ दिया। कांग्रेसियों ने चौराहे में हुए निर्माण कार्य को भी तोड़ने की चेतावनी दे दी है।बता दें कि नैनीताल के तल्लीताल डांठ चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण कार्य शुरुआत से ही विवाद में रहा है। लोनिवि की ओर से चौराहे में चौड़ीकरण कर निर्माण कार्य कर दिया है। अब विभाग की ओर से झील की ओर गांधी की मूर्ती के समीप दीवार लगाई जा रही है। शनिवार को दीवार गांधी मूर्ती तक पहुंचने पर कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने गांधी की मूर्ती के समीप हो रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। निर्माण ध्वस्त करने के दौरान भीड़ जमा हुई तो मौके पर तल्लीताल पुलिस आ पहुंची। पुलिस ने कांग्रेसियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की। लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस की भी नहीं सुनी और गांधी मूर्ती के समीप लगाई गई लगभग 20 फ़ीट दीवार तोड़ दी। इस दौरान मुन्नी तिवारी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गांधी की मूर्ती को वहां से नहीं हटने देंगे। कहा कि वह रविवार को चौराहे के बीच में हुए निर्माण कार्य को भी तोड़ देंगे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमला कुंजवाल, राजीव लोचन साह व कैलाश जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉo सुशीला शाह मेमोरियल लोकगीत प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हर्षिता एवं सीनियर वर्ग में दीया की प्रस्तुतियां सर्वश्रेष्ठ।
Advertisement
Ad Ad
Advertisement