कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर गैलेक्सी का कब्जा, विधायक सरिता आर्या ने बांटे पुरस्कार

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक फैलट्स मैदान में नगर पालिका मनोरंजन क्लब द्वारा आयोजित प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को गैलक्सी व शीला माउंट के मध्य खेला गया,जिसमें गैलक्सी ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल जीत लिया।कार्यक्रम मे मौजूद बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य,विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी वही मनोरंजन विभाग नगर पालिका के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।भागवत मेर व शौरभ रावत ने रेफरी की भूमिका निभाई विजेता टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी,उपविजेता टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता रोहित आर्य, कविता गंगोला, अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट,संतोष कुमार, सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत,आयोजन सचिव विलाल अली रोहित भाटिया, मोहन चिलवाल, अनिल कटियार, गोपाल, हंसा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।









