आज से नैनीताल शहर के अंदर नहीं चलेंगी प्रतिबंधित टैक्सी बाइकें, धर्मशाला प्राईमरी स्कूल व मेट्रोपोल सड़क नीचे पार्क होंगी बाइकें

नैनीताल। नैनीताल शहर के अंदर आज से प्रतिबंधित टैक्सी बाइकें नहीं चल पाएंगी। वहीं शहर से बाहर संचालन के लिए टैक्सी बाइक चालकों को तल्लीताल धर्मशाला व मेट्रोपोल सड़क के नीचे की पार्किंग में वाहन पार्क करने होंगे। शहर के अंदर वाहन संचालित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। के पर्यटन सीजन को लेकर बृहस्पतिवार को प्रशासन की ओर से पर्यटन कारोबारियों के साथ दूसरी बैठक कर ली है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यटन कारोबारियों ने अपने विचार रखे। पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि शहर में व्यवस्थाएं एसी हों कि न तो स्थानीय लोगों को दिक्कतें हों। ना पर्यटकों को व्यवस्था से कोई परेशानी हो। कारोबारियों ने कहा कि वहीं शहर से बाहर अस्थाई पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के वाहनों को रोकने व छोड़ने के लिए पार्किंग संचालकों और पर्यटन कारोबारियों को भी मिले। वहीं बैठक में प्रतिबंधित टैक्सी बाइकों के दौड़ने से यातायात प्रभावित होने का मुद्दा छाया रहा। जिस पर प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित टैक्सी बाइकों को शहर से हटाने की बात की गई। वरूणा अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल में 2017 से पूर्व की 82 टैक्सी बाइकें ही शहर के अंदर चलेंगी। इसके बाद की पंजीकृत बाइकें शहर में प्रतिबंधित हैं। जिनको शुक्रवार से शहर में बैन कर दिया जाएगा। सभी प्रतिबंधित टैक्सी बाइकों को शहर के बाहर ही चलाया जाएगा। जिसके लिए तल्लीताल धर्मशाला के समीप व मल्लीताल में मेट्रोपोल के समीप पार्किंग स्थलों पर टैक्सी बाइकों को पार्क किया जाएगा। बताया कि शहर के अंदर प्रतिबंधित बाइक चलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, सचिव वेद साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति साह, किशन नेगी, त्रिभुवन फत्र्याल व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान 472 वें दिन भी जारी रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement