बाहरी दो पहिया वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका, होटल बुकिंग देख पर्यटकों के चार पहिया वाहनों को शहर में दिया प्रवेश

नैनीताल। ईद के बाद नैनीताल में पर्यटकों की आमद बढ़ी तो पुलिस ने अस्थायी पार्किंग स्थलों पर ही दो पहिया वाहनों को रोक दिया। चार पहिया वाहनों से आए पर्यटकों को भी होटल बुकिंग देखने के बाद ही नगर में प्रवेश दिया गया। अन्य पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग स्थलों से शटल से नैनीताल भेजा गया। इस दौरान अस्थायी पार्किंग स्थलों पर दो पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
ईद के बाद मंगलवार को नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई। पुलिस ने सुबह से ही अस्थायी पार्किंग स्थलों रूसी बाइपास व नारायण नगर में दो पहिया वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। दो पहिया से आ रहे पर्यटकाें के वाहनों को कालाढूंगी और काठगोदाम में रोक दिया गया। शहर में अस्थायी पार्किंग स्थल पर पर्यटकों की अग्रिम होटल बुकिंग देखकर ही शहर में आने दिया गया। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के बाद नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। इसके लिए पहले से ही प्लान बनाया गया था कि काठगोदाम और कालाढूंगी में दो पहिया वाहन चालकों को रोका जाएगा। प्लान के तहत दोनों स्थानों पर पर्यटकों के दो पहिया वाहन रोककर शटल से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया। कई दो पहिया वाहन नैनीताल के समीपवर्ती अस्थायी पार्किंग रूसी और नारायण नगर पर रोके गए। शहर में भीड़ बढ़ने पर रूसी और नारायण नगर से बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को पार्क कर शटल वाहन भी चलाए गए। शहर की व्यवस्था सामान्य होने पर वाहनों को शहर में एंट्री दी जा रही है, लेकिन बाहरी दो पहिया वाहनों पर रोक रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम के खेड़ा में हुए जेवरात चोरी का एसपी सिटी ने किया पर्दाफाश,घर से चोरी कर गोलानदी के पास जंगल मे गड्ढे में छुपाये थे जेवर, 03 शातिर चोर चढ़े काठगोदाम पुलिस के हत्थे, शतप्रतिशत बरामदगी पर SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत
Ad Ad Ad
Advertisement