डी एस बी परिसर नैनीताल में आज पूर्व कुलपति एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी तथा फेलो ऑफ नेशनल अकादमी प्रॉफ एस पी सिंह ने वानिकी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग शिक्षकों तथा शोधार्थियों से संवाद किया

नैनीताल l डी एस बी परिसर नैनीताल में आज पूर्व कुलपति एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी तथा फेलो ऑफ नेशनल अकादमी प्रॉफ एस पी सिंह ने वानिकी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग शिक्षकों तथा शोधार्थियों से संवाद किया । प्रॉफ सिंह।पूर्व में वनस्पति विज्ञान विभाग के हेड तथा डीन कुमाऊं विश्वविधालय रहे । आज प्रॉफ सिंह ने कहा कि विद्यार्थी पुस्तकों से दूर क्यों हो रहा है ये चिंतनीय विषय है । पुराने लेखकों की पुस्तकों का म्यूजियम बनाने तथा विद्यार्थियों को पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है । इस अवसर पर विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक डॉ ललित तिवारी ने प्रॉफ एस पी सिंह को शॉल उड़ाकर सम्मानित तथा उनके प्रति धन्यवाद किया । संवाद में विभागाध्यक्ष प्रॉफ आशीष तिवारी ,पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ लक्ष्मण सिंह लोधिय ल ,प्रॉफ सुषमा टम्टा , डॉ गगन दीप होती ,डॉ ईरा तिवारी ,डॉ मैत्रीय ,डॉ नीता आर्य ,डॉ इकरम जीत सिंह ,डॉ नंदन मेहरा ,कविता आदि शामिल रहे ।










