पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने व्यक्त किया शोक

नैनीताल l विमला बहुगुणा के निधन की ख़बर हम सब को व्यथित करने वाली है ! जीवन पर्यन्त उदात्त मूल्यों के साथ समाज को सकारात्मकता की ओर प्रेरित करती रही है ! अपने पति सुंदरलाल बहुगुणा की जीवनधारा को परिवर्तित करने में निर्णायक भूमिका का निर्वहन
कर उन्हें भारतीय मूल्यों के अनुरूप पर्यावरण प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया!
यह उनकी ही दूरदर्शिता रही कि बहुगुणा जी इस दिशा में देश व दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सके! आज जब भौतिकवादी विकास के नाम पर पर्यावरण पारिस्थितिकी तंत्र व प्रकृति की घोर उपेक्षा हो रही है, इन परिस्थितियों में उनका दिखाया गया मार्ग और अधिक प्रासंगिक हो गया है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 226 वे दिन भी जारी रहा ।
Advertisement