नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान

नैनीताल l उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस आदेश के अनुपालन में नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर की जनता से नैनीताल पुलिस द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा अतिक्रमण को हटाए जाने की लगातार अपील की जा रही है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन आज डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में नैनीताल शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में काफी समय से खडे वाहनो, नो पार्किंग मे खडे वाहनो व सडक किनारे स्थित दुकानो के दुकानदारों द्वारा सडक पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी:–

यह भी पढ़ें 👉  23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया जाएगा

▪️नो पार्किंग मे खडे 90 वाहनो का चालान, संयोजन शुल्क 30400 रु.

▪️अतिक्रमण के दृष्टिगत किये गये 81 पुलिस एक्ट में किये चालान कुल चालान 15 संयोजन शुल्क 3750 रु.

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ बैंकिंग सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का जागरूकता अभियान

▪️नो पार्किंग में विगत काफी समय से खडे वाहन जो टोह किये गये–13

▪️कोर्ट के चालान–07

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad