पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड भीमताल में प्रारंभ हुआ

भीमताल l राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड भीमताल में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख क्षेत्र पंचायतप डा हरिश बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका है। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के हल करने के लिए आगे आना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पीके शर्मा द्वारा पंचायती राज अधिनियम क्षेत्र पंचायत के अधिकार कर्तव्य एवं समितियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली द्वारा पंचायती राज व्यवस्था तथा 73 वां संविधान संशोधन की जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ललित कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी बृजमोहन बिष्ट कनिष्ठ प्रमुख रागिनी आर्या, हिमांशु पांडे, शालिनी पंकज सूर्य हरिश्चंद्र अंकित आर्य निसा रमोल अजय सिंह अंकित आर्य रीना देवी उमा देवी सूरज अधिकारी आदि उपस्थित रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad