नलनी तथा खमारी गांव में लगी आग को बन कर्मचारियों ने बुझाया

नैनीताल l बुधवार प्रातः मंगोली बीट में आग लगने की सूचना मिलने पर वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊ व्रत श्रीमान टी आर बीजू लाल के निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी मनोर वन क्षेत्र मुकुल शर्मा के नेतृत्व में नाप भूमि नलनी तथा खमारी गांव में लगी आग को दोपहर में बड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझा दिया गया आग बुझाने में वन दरोगा रणजीत सिंह थापा, वन दरोगा दुर्गा दत्त मेलकानी, वन आरक्षी मनीष कुमार, वन आरक्षी शिव सिंह तथा 40 फायर वाचर तथा ग्रामवासी गणेश सिंह मेहरा (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), हिमांशु मेहरा, महेंद्र सिंह अधिकारी, नवीन सिंह कनवाल आदि शामिल रहे।
Advertisement

Advertisement