हनुमान गढ़ के जंगल में धधकी आग, वन विभाग मौके पर

नैनीताल। नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र के जंगल में सुबह सवेरे आग धधक गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लेकिन शाम तीन बजे के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हनुमान गढ़ क्षेत्र के जंगल में मनोरा जाने वाले पैदल मार्ग की ओर से अराजक तत्वों ने आग लगा दी। क्षेत्र में धुंआ उठने व आग हनुमानगढ़ मंदिर की ओर फैलने पर लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन खड़ी पहाड़ी होने के चलते टीम बीच में आग नहीं बुझा पाई। जिसके चलते टीम की ओर से चारों ओर से लाइन काट दी गई। लेकिन शाम को क्षेत्र में आग फैल गई और चीड़ का जंनल होने के चलते आग धधक गई। जिस पर काबू पाना वन विभाग के बस में नहीं रहा। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि टीम मौके पर है, रास्ते के समीप आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धांलुओं एवं पर्यटकों को हैली सेवा उपलब्ध कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपेड का निर्माण किए जाने हेतु प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
Ad Ad Ad
Advertisement