राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के लाभार्थियों हेतु वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

Advertisement


हल्द्वानी l राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के निर्देश पर अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर आर्य द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त नगर निगम/ पालिकाओं में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। इसी कड़ी में नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा किया गया।उनके द्वारा उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बैंक की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी गई। बी डी नैनवाल ने यह भी बताया कि बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में बैंक जनपद नैनीताल सहित सभी स्थानों पर सुगमता से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान कर रहा है। बैठक को सूडा(SUDA) के परियोजना निदेशक डॉ आई पी पंत ने भी संबोधित कर वित्तीय साक्षरता के सम्बंध में विस्तार से समझाया गया। उक्त के अतिरिक्त जिला अग्रणी बैंक के अकिंचन सक्सेना एवं जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक टम्टा जी द्वारा भी संबोधित कर ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement