बीएसएसवी ए का प्रतियोगिता के फाइनल मैं प्रवेश

नैनीताल l डी.एस.ए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का पहला सेमी फाइनल खेला गया । पहले सेमीफाइनल में बीएसएसवी ए तथा पीपीजे दुर्गापुर के मध्य खेला गया। मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ । मध्यांतर के बाद बीएसएसवी ने दो गोल कर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । बीएसएसवी के मोहित एवम निर्भय ने गोल किया ।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट , जगदीश लोहनी , आनंद बिष्ट , मोहित लाल साह,बीएस मेहता ,धर्मेंद्र शर्मा ,प्रो. ललित तिवारी, , शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी ,भूपल नयाल, ,विनोद साह शैलेंद्र चौधरी ,गोपी बोरा, , आदि उपस्थित रहे। रेफरी प्रेम बिष्ट , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट चारू रहे । 13 अगस्त को दूसरा सेमी फाइनल 5 बजे सेंट जोसेफ कॉलेज एवं सनवाल स्कूल के मध्य खेला जाएगा । फाइनल की खिताबी मुकाबला 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर खेला जाएगा।

Advertisement