वीरभट्टी क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग

नैनीताल। गर्मी बढ़ने के साथ क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। वीरभट्टी क्षेत्र में देर शाम भीषण आग लगी नजर आई। बृहस्पतिवार की शाम को वीरभट्टी क्षेत्र के जंगल में अचानक भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग ने विकराल रूप लिया तो लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन क्षेत्राधिकारी मुकल शर्मा ने बताया कि किसी आराजक तत्व की ओर से क्षेत्र में आग लगाई गई है। बताया कि आग खड़ी पहाड़ी पर होने के चलते कंट्रोल नहीं हो पाई। बताया कि टीम मौके पर मौजूद है। दमकल की टीम को भी सूचित कर दिया है। आग पर काबू पा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डोभालवाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement