फड़ व्यापारियों ने झील व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया

नैनीताल l रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के खोखा फड़ व्यापारियों ने बुधवार को झील समेत कई अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया। तेज बरसात के दौरान नालों से बहकर झील में आए कूड़े के ढेर निकाले गए। अध्यक्ष जमीर अहमद ने कहा कि प्रत्येक बुधवार को स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में पर उपाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र कुमार, समीर खान, संजय कुमार , समीर अहमद सादाव , बबली ललित, साहिद विजय, मंजू बोरा. लीला, नगीना व अशोक कुमार समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।
Advertisement