कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्वर्ण जयंती पर डीएसबी परिसर नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्वर्ण जयंती पर डीएसबी परिसर नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. डी एस रावत की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी ने संचालन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रारंभ से लेकर स्वर्ण जयंती तक का विस्तृत परिचय दिया तथा इस अवसर पर प्रथम कुलपति स्वर्गीय डी डी पंत जी के साथ विभिन्न विभूतियों को याद किया । स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रो.नीता बोरा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन करते हुए कुमाऊं विश्विद्यालय के 50वर्षों का पूरा इतिहास बताया तथा यहां से अध्ययन प्राप्त कर सफलता प्राप्त करने वालों का परिचय दिया। कार्यक्रम में स्वर्गीय दान सिंह बिष्ट जी के परिवार के श्रीमती सुमन बिष्ट ,युवराज सिंह ,दीप्ति बिष्ट , शीतल बिष्ट को शॉल उड़ाकर एवम पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में संगीत विभाग ने कुलगीत ,राष्ट्रगान , स्वागत गीत एवम भजन प्रस्तुत किए ।
डॉ.महेंद्र पाल,पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र नैनीताल, श्री कैलाश जोशी कार्यपरिषद कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,मंडी परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री प्रो.अनिल कुमार डब्बू ने इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पाल ,राज्य मंत्री डॉक्टर अनिल कपूर ,कार्यपरिसर सदस्य कैलाश जोशी ,कुलपति प्रो दीवान रावत को शॉल उड़ाकर एवम पुष्प गुच्छ भेट किया गया।हुकुम सिंह कुंवर सीनेट सदस्य ,सचिव हिमांशु मेहरा ,मनोज जोशी पूर्व सभासद ,पूर्व प्राचार्य उप्रेती जी को पुष्प गुच्छ भेट किया गया । विभिन्य विद्यार्थी को उत्कृष्ट कार्य करनेपर शॉल उड़ाकर एवम पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया जिसमें एनसीसी में वियतनाम जाने पर शुभम भट्ट ,7देशों जाने वाले एनसीसी नवल के सौरव सिंह रावत ,खिलाड़ी गायत्री नेगी ,दिया मेहर , राष्ट्रीय डिबेट में ब्रोंज मेडल पर निष्ठा जोशी , मुमसाद शामिल रहे । कार्यक्रम में हिंदी विभाग की डॉक्टर शशि पांडे द्वारा लिखित पुस्तक कुमाऊनी संस्कृति एवम भाषा का विमोचन किया गया । यह पुस्तक कौशल विकास हेतु महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर पर
प्रो.संतोष कुमार
प्रो.अतुल जोशी, प्रो. चित्रा पांडे , प्रो संजय पंत,प्रो. एस एस बरगली,प्रो. एम एस मावरी,प्रो. एचसीएस बिष्ट,प्रो. एल एस लोधियाल, प्रो. पी एस बिष्ट,प्रो.लता पांडे,प्रो. जया तिवारी,प्रो.ज्योति जोशी, प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो. नंद गोपाल साहू,प्रो. आशीष तिवारी,प्रो.नीलू लोधियाल,प्रो.गीता तिवारी,प्रो.सुषमा टमटा, प्रो.अनिल बिष्ट,प्रो. आशीष मेहता,प्रो.किरण बरगाली, डॉ.महेंद्र राणा, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीतेश साह, डॉ.गगन होती, डॉ.शशि पांडे,डॉ.अशोक कुमार, डॉ.अलंकार मर्तोलिया, डॉ.कुबेर सिंह गिनती, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.हिमानी कार्की , डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर हेम जोशी , डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.मोहित रौतेला,
कर्मचारियों, छात्र संघ तथा सैकड़ों विद्यार्थियों प्रियांशी तिवारी ,वसुंधरा ,कुंजिका ,लता नीतवाल हिमांशी ,रिचा ,पूजा ,रिया ,अंचल जोशी ,आयुषी परिहार नंदा बल्लभ पालीवाल सही सैकड़ों ने समारोह में भाग लिया। डीएसडब्लू डीएसबी परिसरने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों,मीडिया कर्मियों इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुए। बी एड विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 कोशीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 187 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement