लोअर मॉलरोड का ट्रीटमेंट पूरा होने से पहले ही अपर मॉलरोड पर उभरी दरारें

नैनीताल। नैनीताल में क्षतिग्रस्त लोअर मॉलरोड का ट्रीटमेंट कार्य के दौरान ही अपर मॉलरोड पर दरारें उभरना शुरू हो गया है। दरारें बढ़ी तो नगर का यातायात प्रभावित हो सकता है। बता दें कि वर्ष 2018 में बरसात के दौरान पर्यटन कार्यालय के समीप झील का लगभग 25 मीटर हिस्सा दरकते हुए झील में समा गया था। जिसका स्थायी उपचार 3 करोड़ 48 लाख की लागत से सात साल के बाद 2025 में शुरू हो पाया है। इधर लोअर मॉलरोड के उपचार के दौरान सूचना कार्यालय से यातायात का संचालन अपर मॉलरोड से ही किया जा रहा है। जिसके चलते अपर मॉलरोड में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। वहीं लोअर मॉलरोड में मशीन से ड्रिल कार्य चल रहा है। जिसके चलते पर्यटन कार्यालय के सामने ही अब अपर मॉलरोड पर भी दरारें उभरने लगी हैं। जो अपर मॉलरोड के लिए भी खतरा बढ़ा रही हैं। आगामी क्रिसमस व नववर्ष के दौरान वाहनों का भार बढ़ने और बर्फबारी के दौरान खतरा बढ़ सकता है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि उक्त स्थान पर पूर्व में भी दरार उभरी हुई थी। इन दिनों काम के चलते हल्की दरारें दिखाई दे रही हैं। बताया कि लोअर मॉलरोड के ट्रीटमेंट के बाद अपर मालरोड की दरारों को भी भर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला के अंतर्गत भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल के बच्चो के साथ

Advertisement
Ad
Advertisement