डॉ सुशीला शाह मेमोरियल सुगम संगीत एवं लोकगीत पहाड़ी गीत गायन प्रतियोगिता हेतु नामांकन शुरू।

Advertisement

नैनीताल l सरोवर नगरी नैनीताल में नगर की प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय संस्था शारदा संघ व युगमंच द्वारा आगामी 6 एवं 7 नवंबर को लोकगीत एवं पहाड़ी गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आयोजन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए शारदा संघ के महासचिव घनश्याम लाल साह ने बताया कि नामांकन हेतु प्रवेश फार्म शारदा संघ कार्यालय से अथवा युगमंच के माध्यम से इंतखाब क्लाथ स्टोर मल्लीताल से प्राप्त किए जा सकते हैं। पंजीकरण 30 अक्टूबर सायं 6 बजे तक किए जाएंगे। युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि पहले दिन बुधवार 6 नवंबर की सायं 4 बजे से “लोकगीत / पहाड़ी गीत प्रतियोगिता” आयोजित की जाएगी, जबकि सुगम संगीत प्रतियोगिता के अन्तर्गत भजन एवं ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता 7 नवंबर को शारदा संघ में आयोजित की जाएगी।
दोनों प्रतियोगिताओं में 15 वर्ष तक जूनियर तथा 15 वर्ष तक सीनियर दोनों वर्गों में पृथक पृथक पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे। सीनियर वर्ग की दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500, जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। सीनियर वर्ग में द्वितीय पुरूस्कार में 750 की धनराशि तथा जूनियर वर्ग में द्वितीय पुरूस्कार के रूप मे 600 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
जबकि सीनियर वर्ग की दोनों प्रतियोगिताओं में तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 की एवं जूनियर वर्ग में तृतीय पुरूस्कार के रूप में 400 की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। साथ ही चारों प्रतियोगिताओं में 8 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष प्रोo डॉo देवेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह, मनोज बिष्ट सहित युगमंच के संरक्षक डी के शर्मा, राजेंद्र लाल साह, नवीन बेगाना, मनोज कुमार, डॉ हिमांशु पांडे, रफत आलम, इंतखाब, अदिति खुराना, अनिल कुमार आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement