शुक्रवार को नैनीताल में अयोजित होगा रोजगार मेला

नैनीताल । नैनीताल मे स्थानिय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार 19 दिसंबर को नैनीताल क्लब में रोजगार मेले का अयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं को उनकी योग्यता और साक्षात्कार के अधार पर रोजगार उपलब्ध कराए जाऐंगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया ने बताया की शुक्रवार को नैनीताल क्लब में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बजाज कैपिटल, एचडीएफसी बैंक,एक्सेस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इनश्योरेंस,वाइएसएफ, बिलिंकिट, जीके सिक्योरिटी एंड, प्लेसमेंट सर्विसेस, एआईएमटी इंस्टियूट, लरनर प्रावेट लिमिटेड आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। जिसमें 18 से 40 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आवेदन कार्ता को शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक की दस्तावेज लेकर आना होगा। जिसमें चयनित आवेदन कर्ता को पद के अनुसार ₹10,000 से ₹25,000 रूपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा।

Advertisement