जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के कर्मचारियों ने दो माह का पूर्ण वेतन नहीं मिलने पर जल संस्थान कार्यालय में अधीक्षक अभियंता का घेराव किया

नैनीताल। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के कर्मचारियों ने दो माह का पूर्ण वेतन नहीं मिलने पर जल संस्थान कार्यालय में अधीक्षक अभियंता का घेराव किया। कर्मचारियों ने कहा कि पूर्ण वेतन न मिलने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा नैनीताल कर्मचारी उपाध्यक्ष दयाल कांडपाल ने कहा कि विभाग की ओर से अक्टूबर व नवंबर का आधा वेतन दिया गया। जिससे नाराज होकर कर्मचारी जल संस्थान कार्यलय में पहुचे हैं। उनके 2 माह के 5 हज़ार 74 रुपये वेतन की कटौती की गई है। जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने जनवरी माह तक हर महिने 12 हज़ार का वेतन व दो माह की कटौती की गई राशि को जोड़ते हुए 17 हज़ार वेतन देने की मांग की है। जल संस्थान अधीक्षक अभियंता विशाल सक्सेना ने बताया कि विभाग की ओर से संविदा कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है। बताया कि पहले कर्मचारियों को माह में 12 हज़ार रुपये वेतन दिया जाता था जिसे नवंबर और दिसंबर माह में कटौती करते हुए 9 हज़ार रूपये कर दिया गया है। बताया कि वह कर्मचारियों की मांगो को मुख्यालय तक पहुचाएंगे। ताकि कर्मचारियों को उनका पूर्ण वेतन पूर्व की भांति मिल सके। इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश सिंह गर्ब्याल, सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट संघ के अध्यक्ष सीतम बाल्मीकि, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, उपसचिव शिवम बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमल सिंह, टीका सिंह, नरेश कुमार, अर्जुन कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Advertisement