नैनीताल के पर्यटन को नेपाल से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास

नैनीताल । नेपाल भारत आने वाले पर्यटकों को नेपाल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। जिसे लेकर नेपाल के प्रसिद्ध शुक्लफांटा राष्ट्रीय उद्यान से 15 लोगों का दल नैनीताल पहुंचा। जहां नैनीताल में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है, वहीं नेपाल में साल भर में महज चार हजार पर्यटक पहुंच रहे है।
मंगलवार को नेपाल के शुक्लफांट राष्ट्रीय उद्यान के दल ने नैनीताल का भ्रमण कर नैनीताल के होटल करोबारीयों, ट्रैवल एजेंसी के साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें नेपाल के कंचनपूर जिले के शुक्लफांटा राष्ट्रीय उद्यान को नैनीताल के पर्यटन से जोड़ने के विषय पर चर्चा की गई। दल का नेतृत्व कंचन पूर के होटल ऐसोशिएसन के अध्यक्ष राम चंद्र ने किया। नेपाल धनगढ़ी के ट्रैवल एजेंसी के विनय बिष्ट ने कहा नेपाल आने में कास्टिंग अधिक आती है इसका को उपाय निकला जाए तो भारतीय पर्यटकों को नेपाल आने में सुविधा मिलेगी।पर्यटक व्यवस्था बनाई जाए राष्ट्रीय उद्यान का टाइम फिक्स हो, इसके साथ ही नैनीताल के कमल जगाती ने सुझाव दिया कि यदि भारतीय पर्यटन को नेपाल से जोड़ना है तो भारतीय ब्लागरों के माध्यम से पर्यटन को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। होटल करोबारी स्नेह छापला ने बताया की नैनीताल में नेपाल से पर्यटकों का आगमन बढ़ा है, दशहरा के बीच अधिक आते है। नेपाल के होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा की पर्यटन को जोड़ने के लिए शुक्लाफाटा में वाइल्ड लाइफ को देखने का इवेंट ऑर्गनाइज किया जाएगा l नेपाल में अयोजित इवेंट में भारतीय टूर एंड ट्रैवल, यूट्यबर, ब्लागर, होटल करोबारी, राष्ट्रीय उद्यान के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। नेपाल के दल को नैनीताल के होटल करोबारियों ने सुझाव दिया की टूर एंड ट्रैवल को पर पर्सन पैकेज दें, स्कूल इंस्टीट्यूट पैकेज, फूड क्वालिटी, सात ताल से जोड़े , भीमताल , नेपाली वेशभूषा, नेपाली कल्चर, को परसेंट करे, स्पेस लोक फूड को डिस्प्ले करे, कास्टिंग में कार्य करना होगा l इस दौरान नेपाल कंचनपूर जिले के होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र ,परमानन्द भंडारी, धनगढ़ी होटल एसोसियेशन अध्यक्ष किशन पांडे, संतोष बावड़ी, कृष्णा पाला कंजर्वेशन ऑफिसर , धनंजय जोशी, श्रीराम, पुरूषोत्तम, नैनीताल टूर एंड ट्रैवल के रमेश चंद्र तिवारी, कमल जगाती, विनय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुलपति, प्रो. दीवान एस. रावत ने रुद्रपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र का अचानक निरीक्षण किया
Advertisement
Ad
Advertisement