घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा एजुकेशन ऑन व्हील्स प्रोग्राम

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा एजुकेशन ऑन व्हील्स प्रोग्राम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
संस्था सदस्य एजुकेशन ऑन व्हील्स प्रोग्राम के द्वारा बाहर से काम की तलाश मै आए मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं । सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी और सोसायटी के बच्चे सपना भंडारी , मीनाक्षी , लक्ष्मी, मुस्कान, प्रेमा , राखी द्वारा तकरीबन 150 बच्चो पर लगातार काम किया जा रहा है । सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी का कहना है कि जब ये बच्चे पहली बार अभियान के दौरान चंडाक क्षेत्र में मिले उन्हें बिलकुल भी अक्षर ज्ञान नही था आज बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ अपना नाम लिखना और कुछ सामान्य ज्ञान का भी बोध हो गया है। संस्था द्वारा को म्यूजिक के द्वारा शिक्षा का ज्ञान दिया जा रहा है और बच्चे पढ़ाई के लिए उत्साहित होकर अपनी शिक्षा हासिल कर रहे है ।सोसायटी के संस्थापक अजय ओली का कहना है कि सोसायटी पहले फेस में पिथौरागढ़ जिले में शिक्षा से वंचित बच्चो पर काम करेगी और शिक्षा देकर सरकारी स्कूल में दाखिला करने का काम करेगी उनका कहना है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे उसके लिए सोसायटी के लोग लगातार काम करते रहेंगे इस काम के लिए वर्ल्ड फ्लाइट की चेयरमैन माधवी भट्ट मेम इस काम को करने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। ओली ने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने में सभी लोग आगे आकर शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सोसायटी की सहायता करे।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला चुंगी के ऊपर बिड़ला विद्या मंदिर स्कूल को जाने वाले मार्ग पर सीवर पिछले एक साल से बह रहा है
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement