दीपावली के चलते अग्निशमन विभाग सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटा, भवाली भीमताल में तीन नए फायर हाइड्रेंट बनाए, चार फायर टेंडर पटाखों की दुकानों के समीप किए तैनात

नैनीताल। दीपावली के चलते नैनीताल, भीमताल व भवाली में दमकल की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए भवाली में एक नया और भीमताल में तीन नए फायर हाइड्रेंट स्थापित कर दिए हैं। वहीं चार फायर टेंडरों को पटाखों की बाजार में तैनात कर दिया है।
बता दें कि दीपावली के चलते नैनीताल, भवाली, भीमताल क्षेत्र में पटाखों की दुकानें लग चुकी हैं। इसके बाद से दमकल विभाग की जिम्मेदारी बढ़ चुकी है। विभाग ने क्षेत्र में सुरक्षा के लिए इंतजाम जुटा लिए हैं। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नैनीताल में जल संस्थान के साथ फायर हाइड्रेंट की जांच की जा चुकी है। वहीं भवाली रोडवेज स्टेशन पर एक नया फायर हाइड्रेंट लगाया गया है। भीमताल में नौकोचियाताल मार्ग और ब्लॉक में दो नए फायर हाइड्रेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल में पटाखों की दुकानों के पास दो फायर टेंडर, एक फायर टेंडर भवाली व एक फायर टेंडर भीमताल में तैनात किया गया। वहीं एक पांच हजार लीटर का फायर टेंडर दमकल कार्यालय नैनीताल में बैकअप के रूप में तैनात किया गया है। बताया कि दीपावली के चलते क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नैनीताल व भवाली में कबाड़ के गोदामों में कबाड़ का ढेर मिला जबकि रेस्टोरेंट में भी सुरक्षा इंतजामों में कमी देखी गई। जिस पर सात कबाड़ कारोबारियों व रेस्टोंरेंट संचालकों को नोटिस देकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वहीं पटाखों की दुकान लगाने वालों को अग्निशामक यंत्र, रेत व पानी दुकानों के बाहर रखनें के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर के नीचे दुकानें न लगाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement