कुवि अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर ने मारी बाजी

Advertisement

::::::: फाइनल मुकाबले में राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर की टीम को 5-0 से रौंदा

नैनीताल::::: डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा आयोजित कुमाऊं विश्वविध्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला मल्लीताल के डीएसए मैदान में डीएसबी परिसर नैनीताल व राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें डीएसबी परिसर ने 5-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति एनके जोशी ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी
उंन्होने पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त करिकुलर एक्टिविटीज में प्रतिभाग करने को कहा व उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण लक्ष्य को किया पार

आयोजक सचिव डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता सात व आठ अक्टूबर को आयोजित की गई, जिसमें छह महाविद्यालय की टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें डीएसबी परिसर नैनीताल व राधे हरी पीजी कॉलेज काशीपुर ने फ़ाइनल में प्रवेश किया था। परंतु आठ तारीख़ को जनरल वीके सिंह का देहांत हो गया तथा राष्ट्रीय शोक में यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई थी। वही प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, डीएसए हॉकी सचिव सीएल शाह, परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधीयाल, कुमाऊं विश्वविध्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा,सचिव डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ सीमा चौहान, सुनील कुमार,अनिता रावत, डॉक्टर रविंद्र बिलवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement