डीएसबी परिसर के कैडेट का 5 देशों के भ्रमण हेतु चयन

नैनीताल l डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के एम.एससी. सांख्यिकी के छात्र कैडेट पंकज शर्मा को प्रतिष्ठित एनसीसी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के लिए चुना गया है। इसके अन्तर्गत भारतीय नौसेना पोत पर 23 जनवरी से 16 मार्च 2025 तक कैडेट पंकज शर्मा सिंगापुर, कंबोडिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा करेंगे।
एनसीसी अधिकारी, सब ले0 डा0 रीतेश साह ने जानकारी दी कि कैडेट पंकज को एनसीसी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के अन्तर्गत भारतीय नौ सेना के जहाज पर लगभग 3 माह तक रहने का अवसर प्राप्त होगा जहां वो एक नौ सैनिक की भांति सीमैनशिप, कम्युनिकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फायरफाइटिंग, गनरी आदि के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इस अवधि में उन्हें 5 देशों के सैन्य अधिकारियों से मिलने का अवसर तो प्राप्त होगा ही साथ ही उनकी संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होगा। पिछले वर्ष डीएसबी परिसर के 4 कैडेट्स को इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, केन्या, मॉरीशस, तंजानिया, मोज़ाम्बिक, सेशेल्स, फिलीपींस, वियतनाम और बु्रनेई जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
कैडेट पंकज की इस उपलब्धि पर कैप्टन चंदरविजय नेगी, सीओ, 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, निदेशक, डीएसबी परिसर, प्रो. संजय पंत, प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. एम.एस. मंद्रवाल कुलसचिव और एनसीसी कैडेट्स ने शुभकामनाएं दी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न खेलों को भव्य एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी वंदना द्वारा जिले में अधिकारियों की तैनाती आदेश जारी करते हुए उन्हें दाईत्व सौपे गए हैं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement