हल्द्वानी गोलापार मे झोलाछाप क्लीनको एव मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया


हलद्वनी l जिला अधिकारी नैनीताल एव मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देशो के अनुपालन मे डॉ स्वेता भंडारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , नवाजिश खलीक अपर जिला अधिकारी, सचिन कुमार तहसीलदार, अभिषेक कनिष्ठ सहायक द्वारा हलद्वनी गोलापार मे झोलाछाप क्लीनको एव मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे 5 मेडिकल स्टोर शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, माँ भगवती होम्योपैथी मेडिकल स्टोर,महादेवा मेडिकल स्टोर, बेलवाल मेडिकल स्टोर बंगाली मेडिकल स्टोर को 7 दिवस के अंदर अपने समस्त प्रपत्र लेकर वरिष्ठ औषधी निरीक्षक कार्यलय पर उपस्थित होने को कहा गया। एक बंगाली क्लीनिक जो बिना किसी वैध डिग्री के क्लीनिक का संचालन कर रहा था जिसपर जुर्माना लगाते हुवे क्लीनिक को बंद कर दिया गया l

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से लगाई 04 नशे की भट्टियो तथा मौके पर 15,000 लीटर लहन किया नष्ट पुलिस का नशे पर वार लगातार, रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से लगाई 04 नशे की भट्टियो तथा मौके पर 15,000 लीटर लहन किया नष्ट

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement