विकास से मिली जीत डॉक्टर रौतेला
नैनीताल l प्रदेश सह संयोजक भाजयुमो डॉ मोहित रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मध्यप्रदेश,राजस्थान व छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत दर्ज की है व पार्टी ने तेलंगाना में भी शानदार उपस्थिति दर्ज की है। भाजपा ने जनता का मन जीता जिसका परिणाम आज सभी के सामने है भाजपा की इस आंधी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया इसी के साथ जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिल गई हैं डॉ.रौतेला ने कहा कि भाजपा की सरकार में तीनों राज्यों में जनता का समावेशी व सर्वस्पर्शीय विकास होगा l
Advertisement
Advertisement