कुमाऊं विश्वविद्यालय की डॉ. कृतिका बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा डॉ. कृतिका का चयन लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल में हुआ है। डॉक्टर कृतिका ने स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से किया। डॉक्टर कृतिका ने रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में डिप्लोमा एनआरएससी हैदराबाद से जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट डिप्लोमा स्विट्जरलैंड ने किया। वहीं पीएचडी डॉ. आरके पांडे सेवानिवृत्त डीन और भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष के निर्देशन में की। वह 2 साल तक जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट में रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्य कर चुकी है।
……..

Advertisement