डॉ कमलेश कुमार पांडे ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का पद संभाला

नैनीताल। बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार पांडे ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का पद संभाल लिया है। विभागीय कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। डॉ पांडे ने बताया कि विभाग से उनको मंडल स्तर की जिम्मेदारी मिली है। जिसको वह निभाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिला असप्तालों की कमियों को दूर करना होगा। बताया कि वह पहले कुमाऊं मंडल स्तर पर दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। जिसके बाद समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश पंत बीडी पांडे चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक तरुण टम्टा, डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ मोनिका कांडपाल, डॉ नरेंद्र रावत, डॉ प्रशांत ओली सहित कार्यालय के हिमांशु जोशी, हरीश, सुनील गिरी, दिनेश आदि मौजूद रहे।
Advertisement