दून इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरी बार कब्जाई फुटबॉल ट्राफी


देहरादून। रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल एवं निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल की टीम निर्धारित समय तक एक दूसरे पर गोल नहीं कर पाई और अंतिम समय पेनल्टी शूट में दून इंटरनेशनल स्कूल ने 5-4 से मैच जीतकर तीसरी बार ट्राफी पर कब्जा किया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस विद्यालय के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता का फाइनल मैच दून इंटरनेशनल स्कूल व निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल की टीम के बीच खेला गया। इस अवसर पर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान जोश और जीत की कामना लेकर दोनों टीमों के खिलाडी मैदान में उतरे। दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी दिखाई दिए। पूरे मैच के दौरान कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और अंत में पेनल्टी से फैसला किया गया ।
इस दौरान पेनल्टी में दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम की सही सूझबूझ और विवेक का प्रयोग करते हुए 5-4 से तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए हैट्रिक बनाकर अपनी जीत का परचम लहराया। इस अवसर पर टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच एनडीएस के अनिकेत पयाल और मैन ऑफ द टूर्नामेंट दून इंटरनेशनल के आर्यन सयाल को घोषित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। रवि सकलानी सुमित सिंह , एस.डी जोशी तथा धर्मेंद्र नेगी ने रैफरी की भूमिका निभाई।
इस टूर्नामेंट में आठ विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सराहते हुए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और एकाग्रता सफलता के बंद भी दरवाजे खोल देती है ।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी , निदेशक उमा चौधरी, चंद्रिका चौधरी ,प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, आयुष मित्तल सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement