जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में डॉक्टर्स को सम्मानित कर और मिठाइयां बांट कर धूम धाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे

नैनीताल l 1 जुलाई को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला और महिला अस्पताल में किया गया। इस अवसर पर संस्था की चंद्रा भट्ट और बच्चों द्वारा डॉक्टरों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना करते हुए मिठाइयाँ तथा उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे समाज के उन नायकों को धन्यवाद देना था, जो न केवल बीमारियों से लड़ते हैं, बल्कि हमारे जीवन की रक्षा करते हुए हमें निरंतर स्वस्थ रखने का कार्य करते हैं। डॉक्टर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हैं, और इसी समर्पण को सम्मानित करने के लिए यह आयोजन किया गया। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिछले कई वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है, जिससे समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार हो। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम उन डॉक्टरों को प्रोत्साहित कर सकें, जिन्हें हम धरती का भगवान कहते हैं, ताकि वे और अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ समाज की सेवा कर सकें। हम सभी का यह कर्तव्य है कि ऐसे अवसरों पर अपने चिकित्सकों को धन्यवाद दें और उनके प्रति आभार प्रकट करें। यह छोटा सा प्रयास न केवल उन्हें प्रेरणा देता है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। संस्था की पहल को डॉक्टर्स द्वारा सराहा गया और उनका धन्यवाद भी किया गया।








