अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक बंदना गर्ब्यांल एवं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीजीआईसी दौलिया का औचक निरीक्षण किया

हल्द्वानी l अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक बंदना गर्ब्यांल एवं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एस पी सेमवाल ने मंगलवार को जीजीआईसी दौलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति का जायजा लेते हुए शैक्षणिक स्तर को परखने का प्रयास किया। निदेशक गर्ब्यांल ने कक्षा कक्षों में जाकर बच्चों से विषय आधारित कई प्रश्न पूछे। जिसका बच्चों ने समुचित उत्तर दिया। इस दौरान उन्होंने विधालय की प्रयोगशाला पुस्तकालय कम्प्यूटर लैब को भी देखा। उन्होंने स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने विधालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से पढ़ाई को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के दिशा-निर्देश दिए। अपर निदेशक सेमवाल ने भी कक्षा कक्षों में छात्राओं से सवाल जवाब किए। शिक्षकों को पठन पाठन के सम्बन्ध में भी निर्देशित भी किया। विधालय में 429 बच्चे अध्ययनरत हैं। जबकि विधालय में प्रवक्ता के 01 पद को छोड़कर शिक्षकों के सभी पद भरे हुए हैं। निरीक्षण तिथि को प्रभारी प्रधानाचार्य कल्पना जोशी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला व प्रेम कांडपाल आदि मौजूद थे।











