कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा 15वें दल के यात्रियों ने कैलाश यात्रा मार्ग में 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाभिढाग में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया ।

नैनीताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा 15वें दल के यात्रियों ने कैलाश यात्रा मार्ग में 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाभिढाग में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया । यात्रियों ने पौधारोपण के साथ-साथ हिमालय में पड़े हुए कूड़े का भी निस्तारण किया ।यात्रियों ने कहा कि उन्हे पौधारोपण के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा पौधे दिए गए और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वह हिमालय से कूड़े को भी इकट्ठा कर उसका निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अब कालापानी और जौलिगकोंग में भी पौधारोपण करेंगे साथ ही साथ यात्रा पूरी करने के उपरांत अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement