हल्द्वानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत हल्द्वानी निवासी जीवन पांडे के पुत्र शोभित व कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक व कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी की पुत्री डिप्टी जेलर के पद पर तैनात योगिता ने परिणय सूत्र में बधने के बाद पौधारोपण किया।

हल्द्वानी l हल्द्वानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत हल्द्वानी निवासी जीवन पांडे के पुत्र शोभित व कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक व कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी की पुत्री डिप्टी जेलर के पद पर तैनात योगिता ने परिणय सूत्र में बधने के बाद पौधारोपण किया।
योगिता व शोभित ने कहा कि वे अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। व अन्य को भी प्रेरित करेंगे।
दिनेश गुरु रानी द्वारा कई वर्षों से सालगिरह, जन्मदिन, विवाह समारोह, सहित शुभ कार्यों पर पौधारोपण किया जाता है।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका यह कार्य जारी रहेगा कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरु रानी, लीलावती गुरु रानी निरंजन गुरु रानी, जय श्री, हर्षित नवल, हर सिंह ,नरेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 173 वे दिन भी जारी रहा।
Ad
Advertisement