संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’, संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन द्वारा पंचायत घर हल्दूचौड़ हल्द्वानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 230 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

हल्द्वानी l मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा पंचायत घर हल्दूचौड़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 9 से 2 बजे तक किया गया। जिसमें मिशन के 230 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु सोबन सिंह जीना बेस हास्पिटल , राजकीय सूशीला तिवारी हास्पिटल, रेडक्रास हल्द्वानी ब्लड बैंक की टीमें वहां उपस्थित हुई।
इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय पूर्व केबिनट मंत्री श्री हरीश दुर्गापाल जी एवं ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट हल्दुचौड़ जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की । रक्तदान शिविर के दौरान 10 से 12 बजे तक निरंतर सत्संग चलता रहा। सत्संग को आशीर्वाद देने हेतु ऋषिकेश से पधारे संत निरंकारी मिशन के प्रचारक महात्मा सुरेन्द्र कथूरिया जी भी पहुंचे।
इसके अतिरिक्त हल्दुचौर के मुखी श्री पी एस विष्ट जी बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश व विश्व में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 9,649 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 14,30,692 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
उन्होंने ये भी बताया की संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत सफाई अभियान स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचा पुल हल्द्वानी स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण सेल का बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा विधिवत उद्घाटन

अंत में हदुचौर के मुखी श्री पी एस बिष्ट, इंचार्ज , श्री आंनद सिंह नेगी जी हल्द्वानी, क्षेत्रिय संचालक दीपक वाही जी हल्द्वानी द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement