पूर्व विधायक डॉ जंतवाल ने व्यक्त की शोक संवेदना……….. पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि,

नैनीताल l मल्लीताल बड़ा बाज़ार निवासी मन्टू जोशी बहुत ही विनम्र व शिष्ट व्यक्तित्व के धनी रहे! नैनीताल के शुरूआती समय में सीआरएसटी के समय से ही संगीत व कला के क्षेत्र में उन्होंने विशिष्ट स्थान बना लिया था। कुछ अन्य साथियों के साथ बहुत ही सशक्त टीम बनी थी! उन्हें बाद में एक अच्छा जॉब मिला लेकिन नैनीताल का मोह उन्हें वापस खींच लाया!
बाज़ार में होने की वजह से उनसे मुलाक़ात होती ही रहती थी!उनके निधन से नैनीताल ने कला व संगीत के क्षेत्र की एक अज़ीम शख़्सियत को खो दिया है जिसकी कमी महसूस की जाएगी! हम सबने एक नेक इंसान व पुराने साथी को खो दिया है !
परमात्मा दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें!
ऊँ शांति शांति जगदीश विल्सन तल्लीताल नैनीताल स्थित बिशप शौइंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे! डी एसबी के समय से उनसे अच्छेी जान पहचान थी,मधुर संबंध बने रहे! उनके प्रधानाचार्य के कार्यकाल में विद्यालय की कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर भी मिला ! वो भी व्यवहार कुशल और संबंधों को निभाने वाली व्यक्ति थे! !परमात्मा इस कठिन समय में परिजनों को शक्ति प्रदान करें!

यह भी पढ़ें 👉  आज श्री राम सेवक सभा मल्लीताल की आम सभा सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री नंदा देवी महोत्सव के सफल संचालन हेतु कार्यकारिणी के प्रस्तावित निर्णयों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement