डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बैठक कर पर्यटन समेत अन्य समस्याओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश

नैनीताल::::: डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों के साथ की बैठक पर्यटन सीजन को लेकर दिए दिशा निर्देश । जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पर्यटकों की भारी आवाजाही/ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर डीआईजी ने पुलिस कर्मियों के साथी पर्यटक सीजन को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस दौरान डीआईजी
निलेश आनंद भरणे ने सभी पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी । जिसमे पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाना व CO/ SHO/SO द्वारा ड्यूटी को निरंतर चेक किया जाना। मस्जिद तिराहा भवाली पर पुलिस बल लगाना l वीकेंड पर सेंट जॉन्स चर्च ग्राउंड पार्किंग को व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाए जाने हेतु। यातायात से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस व होटल टैक्सी यूनियन के ट्रैफिक इनफॉर्मेशन ग्रुप में शेयर करने हेतु। सात दिनों से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन किया जायेगा तथा उपयोग में ना लाये जाने पर वाहनस्वामी से गाड़ी को सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
बैठक में सीओ संदीप नेगी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ,कोतवाल प्रीतम सिंह, एसओ रोहिताश सिंह सागर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Advertisement