धामी सरकार की जनकल्याणकारी पहल: ओखलकांडा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बहुद्देशीय शिविर का आयोजन कल
नैनीताल | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल के विकासखंड ओखलकांडा में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 05 जनवरी, 2026 को विकासखंड मुख्यालय ओखलकांडा, तहसील खनस्यू में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा की जाएगी।
शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़े जाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो एक ही स्थान पर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुँचाया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता, संवेदनशीलता और त्वरित सेवा सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें। यह बहुद्देशीय शिविर सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने तथा जनविश्वास को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।









