देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों ने समस्याओ को लेकर ईओ का किया धेराव

Advertisement

नैनीताल:::: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों ने वेतन बोनस व पेंशन जैसी पूर्व कि मांगों को लेकर अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का घेराव किया।
मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पूर्व से चली आ रही वेतन, बोनस व पेंशन की मांग को लेकर एक बार फिर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया वही संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने कहा कि पालिका के ने आउट सोर्स व रेगुलर कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी दो माह से पेंशन नहीं मिली है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का दो साल बीत जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। कहा कि पालिका को समस्या को गंभीरता से लेकर इसका समाधान करना चाहिए साथ ही चेतावनी भी दी अगर मांगो को नज़रंदाज़ किया गया तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने डीएसए पार्किंग को तीन माह के लिए टेंडर बढ़ाने को लेकर भी विरोध जाहिर किया।कहा कि यदि बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को अगर निरस्त नही जाता है तो इस दशा में गुरुवार को समस्त कर्मचारी कुमाऊ कमिश्नर से इस मामले में बात करेंगे।
वही अधिसाशी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पालिका के पास बजट की कमी चल रही है। जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा। इस दौरान देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement